9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक धाम में जलमीनार चालू करने का निर्देश

लखीसराय : सोमवार को समाहरणालय स्थित डीएम चैंबर में जिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की अंतर विभागीय बैठक हुई. इसमें पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को नगर परिषद वार्ड नंबर एक स्थित अशोक धाम रजौना चौकी इलाके में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए निर्मित विभागीय जलमीनार के टावर से अविलंब पेयजल आपूर्ति […]

लखीसराय : सोमवार को समाहरणालय स्थित डीएम चैंबर में जिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों की अंतर विभागीय बैठक हुई. इसमें पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को नगर परिषद वार्ड नंबर एक स्थित अशोक धाम रजौना चौकी इलाके में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए निर्मित विभागीय जलमीनार के टावर से अविलंब पेयजल आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया.

डीएम ने कहा कि अशोक धाम में जलमीनार बन कर तैयार होने के बाद लंबे समय से इससे पेयजल आपूर्ति करने में टाम मटोल किया जा रहा है. उन्होंने विभागीय पदाधिकारी को गंभीरता पूर्वक श्रावणी मेला की भीड़ देखते हुए पीएचइडी से वाटर सप्लाइ चालू करने तथा इसमें विलंब किये जाने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी.

दूसरी ओर जिले में बाढ़ आने के पूर्व की जा रही तैयारियों के सिलसिले में जिलाधिकारी ने तटबंधों की देखरेख व सुरक्षा में हो रही विभागीय उदासीनता एवं संबंधित कटिहार डिवीजन केे कार्यपालक अभियंता की अनुपस्थिति को लेकर उनके विरुद्ध स्पष्टीकरण नोटिस तामिला करने की हिदायत दी.

उन्होंने सभी विभागों से खास कर अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह तक बाढ़ की संभावित तैयारियों को लेकर हर पल सतर्क रहने व अपने विभागीय कार्यों का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करने के लिए तैयार रहने की भी बात कही. इसके अलावे पशुपालन विभाग से पशु चारा एवं चारागाह के साथ पशु की दवाइयों की नियमित आपूर्ति करने के भी निर्देश दिये. डीएम ने सुप्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर में जारी श्रावणी मेले के दौरान पूरे महीने ड्यूटी पर तैनात रहने वाले दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं नगर परिषद के सफाई कर्मियों को भी नियमित ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया.

बैठक में उन्होंने जिले में खुले में शौच रोकने एवं जीरो बजट शौचालय बनवाने, बिना केयर टेकर सामूहिक शौचालय नहीं बनवाने, मुख्यमंत्री बिहार परिभ्रमण यात्रा की नियमित अनुश्रवण करने एवं सदर अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य सेवाओं को हाइटेक सुविधाओं से लैस करवाने के भी निर्देश दिये. बैठक में डीएलओ राजेश कुमार, नप इओ संतोष कुमार रजक, डीपीओ सुरेश प्रसाद, पीएचइडी एसडीइओ पवन कुमार, डीपीआरओ मंजु प्रसाद सहित संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें