Advertisement
आभूषण व्यवसायी से लूटपाट, फायरिंग
बड़हिया : सोमवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़हिया बाजार स्थित यूको बैंक के पास आभूषण व्यवसायी राजेंद्र वर्मा की दुकान में घुस तीन-चार अपराधियों ने लूटपाट की. अज्ञात अपराधियों ने हरवे हथियार से लैस होकर फायरिंग करते हुए दुकान में लगभग हजारों की संपत्ति लूट ली व दुकानदार राजेंद्र वर्मा को पीट […]
बड़हिया : सोमवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़हिया बाजार स्थित यूको बैंक के पास आभूषण व्यवसायी राजेंद्र वर्मा की दुकान में घुस तीन-चार अपराधियों ने लूटपाट की. अज्ञात अपराधियों ने हरवे हथियार से लैस होकर फायरिंग करते हुए दुकान में लगभग हजारों की संपत्ति लूट ली व दुकानदार राजेंद्र वर्मा को पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. उनका इलाज स्थानीय चिकित्सक के यहां किया जा रहा है.
राजेंद्र वर्मा अन्य दिनों की भांति सोमवार की शाम दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे कि तीन-चार की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने दो राउंड हवाई फायरिंग करते हुए दुकान के अंदर प्रवेश कर गये. दुकानदार राजेंद्र वर्मा को मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया व थैले में रखे आभूषण व नकदी को ले चलते बने. घटना को लेकर दुकानदार द्वारा थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement