यूपी पुलिस पहुंची सोनो व चरकापत्थर
Advertisement
इनामी नक्सली के पिता का नाम साइबर क्राइम में
यूपी पुलिस पहुंची सोनो व चरकापत्थर किसी अन्य के एटीएम से राशि निकालने का है मामला सोनो : जमुई जिले का एक इनामी नक्सली के पिता का नाम साइबर क्राइम से जुड़े होने का एक मामला तब प्रकाश में आया जब गत रविवार को उत्तर प्रदेश की पुलिस सोनो पहुंची. यूपी के आंबेडकर नगर जनपद […]
किसी अन्य के एटीएम से राशि निकालने का है मामला
सोनो : जमुई जिले का एक इनामी नक्सली के पिता का नाम साइबर क्राइम से जुड़े होने का एक मामला तब प्रकाश में आया जब गत रविवार को उत्तर प्रदेश की पुलिस सोनो पहुंची. यूपी के आंबेडकर नगर जनपद अंतर्गत इब्राहिमपुर थाना में दर्ज मामले के अनुसंधान के लिए उक्त थाना के एसआई अशफाक अहमद व कॉन्स्टेबल शंभु यादव सोनो थाना पहुंच कर वहां मौजूद झाझा पुलिस निरीक्षक चंदेश्वर पासवान व थानाध्यक्ष दीपक कुमार से मिले. उन्होंने बताया कि चरकापत्थर थाना क्षेत्र के चिल्काखार निवासी स्व सामेल टुड्डू के पुत्र मंगरु टुड्डू द्वारा दो वर्ष पूर्व इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र से दूसरे के बैंक खाता की राशि एटीम द्वारा निकाल लिया था. दरअसल पीड़ित को जिस मोबाइल
नंबर से बात कर उसके एटीएम कार्ड का नंबर वगैरह पूछा गया था उस मोबाइल नबर का जब पता लगाया गया तो सिम बिहार के जमुई जिला अंतर्गत सोनो प्रखंड के चिल्काखार निवासी मंगरु टुड्डू के नाम था. इब्राहिमपुर थाना में दर्ज इस मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी हाल ही में यूपी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सरमेश्वर सिंह को दिया गया. झाझा पुलिस निरीक्षक व सोनो थानाध्यक्ष ने जब मंगरु के बारे में छानबीन करना शुरू किया तो चिल्काखार निवासी मंगरु 50 हजार का इनामी नक्सली मनोज हांसदा का पिता है. छानबीन में यह बात भी सामने आया कि सुदूर गांव में रहने वाला मंगरु बहुत पढ़ा लिखा व्यक्ति नहीं है.उसका अन्य प्रदेश में आना जाना भी नहीं है.इसलिए उसके द्वारा साइबर क्राइम संभव नहीं लगता है. हो सकता है उसके नाम का सिम उसके पुत्र मनोज या कोई और इस्तेमाल कर साइबर अपराध किया हो. जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच के बाद यूपी पुलिस वापस लौट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement