जमुई : जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर बाजार स्थित मांझी टोला निवासी शांति देवी को उसके पति संतोष मांझी ने गरदन में चाकू मार कर जख्मी कर दिया. उसे चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार शांति देवी को पांच बेटी है. इसी को लेकर पति संतोष मांझीअक्सर उसके साथ मारपीट करता था.
गुरुवार को अहले सुबह जब शांति ने फिर एक बेटी को जन्म दिया तो पति ने उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. शांति के हो हल्ला करने पर आस पास के लोग वहां पहुंचे तो संतोष मौके से फरार हो गया.आसपास के लोगों ने शांति के नैहर के लोगों को इसकी सूचना दी. सूचना पाते ही शांति के भाई संजय ने गिद्धौर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी और उसके बाद शांति को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए शांति को पटना रेफर कर दिया.