खैरा : थाना क्षेत्र के बादिलडीह पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कार्पियो से 780 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. मौके से पुलिस ने दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है. इसकी पुष्टि एसपी जयंतकांत ने की है. एसपी ने बताया कि शनिवार की रात सीआरपीएफ व खैरा पुलिस के जवान बादिलडीह के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे.
इसी दौरान उजले रंग की स्कार्पियो (बीआर 4सी 0446) की तलाशी के दौरान गाड़ी से आरएस व इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की 780 बोतल शराब मिली. पुलिस ने वाहन पर सवार चनरवर निवासी संतोष गुप्ता व जमुई निवासी श्याम साव को भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा. जिले में शराबबंदी कानून का पूरी तरह से पालन किया जायेगा.