10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में सड़क जाम

हंगामा . चिकित्सक के व्यवहार से फूटा आक्रोश आक्रोशित लोगों ने चिकित्सक पर क्लिनिक से धक्के मार कर बाहर करने व उन पर कुत्ता छोड़ने का लगाया आरोप. जमुई : सदर थाना क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ला निवासी मो जावेद इकबाल व इरशाद के परिजनों ने चिकित्सक ललित सिंह के व्यवहार से आक्रोशित होकर शनिवार को […]

हंगामा . चिकित्सक के व्यवहार से फूटा आक्रोश

आक्रोशित लोगों ने चिकित्सक पर क्लिनिक से धक्के मार कर बाहर करने व उन पर कुत्ता छोड़ने का लगाया आरोप.
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के नीमारंग मुहल्ला निवासी मो जावेद इकबाल व इरशाद के परिजनों ने चिकित्सक ललित सिंह के व्यवहार से आक्रोशित होकर शनिवार को स्थानीय कचहरी चौक पर सड़क अवरुद्ध कर विरोध प्रकट किया. जाम कर रहे जावेद व इरशाद के परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह में हमलोग डा ललित सिंह के पास इलाज कराने के लिए उनके क्लिनिक पर गये थे.
बाचचीत के दौरान ही चिकित्सक श्री सिंह ने आक्रोशित हो कर हमसबों के साथ डांट-फटकार करते हुए हमारे ऊपर कुत्ता छोड़ दिया. कुत्ता ने हमारे साथ गये कुछ लोगों के पैर में काट कर जख्मी कर दिया. इसके पश्चात उन्होंने अपने अन्य लोगों के सहयोग से हमलोगों को धक्का मार कर गेट से बाहर कर दिया.
इस कारण हमलोग मजबूरन सड़क जाम कर रहे हैं. सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि जबतक हमें न्याय नहीं मिलेगा तबतक हमलोग यूं ही सड़क पर बैठे रहेंगे. कचहरी चौक पर सड़क जाम कर रहे लोगों के पास पहुंचे सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने भी समझा कर लोगों को शांत कराया. सड़क जाम कर रहे लोगों पर चिकित्सक द्वारा किये गये दुर्व्यवहार व कुत्ता छोड़कर घायल करवाने की बात को गंभीरता से लेते हुए विधायक चौधरी ने कहा कि मरीज व उसके परिजनों के साथ किया गया इस तरह की व्यवहार निंदनीय है.
ऐसी घटना की जांच कर दोषी लोगों पर अवश्य कार्रवाई होना चाहिए. सूचना पाकर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर व समझा-बुझाकर जाम तोड़वाया. वहीं दूसरी ओर चिकित्सक ललित सिंह के कंपाउंडर उमेश कुमार के द्वारा नीमा निवासी जावेद इकबाल व इरशाद पर शनिवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उक्त लोगों ने बीते शुक्रवार की रात्रि में इलाज के लिए क्लिनिक पहुंचे थे. उक्त लोगों द्वारा चिकित्सक की बात पूछताछ की गयी. चिकित्सक के नहीं रहने की जानकारी देने पर सभी आक्रोशित हो गये व क्लिनिक में तोड़-फोड़ करने लगे. दर्ज प्राथमिकी में कंपाउंडर उमेश ने बताया कि उक्त लोगों ने गाली-ग्लौज करते हुए उठा लेने की धमकी भी दी है. कंपाउडर ने सुरक्षा की भी गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें