जिला में ईद के त्योहार को लेकर सभी थाना क्षेत्र के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया कि उपद्रवियों पर नजर रखने के िलए मुख्य-मुख्य जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी.
Advertisement
उपद्रवियों पर रहेगी नजर निर्देश. ईद-उल-फितर को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
जिला में ईद के त्योहार को लेकर सभी थाना क्षेत्र के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन ने शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया कि उपद्रवियों पर नजर रखने के िलए मुख्य-मुख्य जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. जमुई : आगामी छह जुलाई को […]
जमुई : आगामी छह जुलाई को होनेवाले ईद के त्यौहार को लेकर थाना क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक थाना परिसर में थानाध्यक्ष दूबे देवगुरु की अध्यक्षता में और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन की देखरेख में हुई. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री रंजन ने कहा कि ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में एक-दूसरे के गले से गले मिलकर मनायें.
त्यौहार के दौरान अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा उदंडता बरती जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए मुख्य-मुख्य जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. इस अवसर पर बरहट पंचायत की मुखिया जीतनी देवी,पांड़ो पंचायत के मुखिया शिवनाथ ठाकुर,नूमर पंचायत मुखिया सुरेंद्र पासवान,डाढ़ा पंचायत मुखिया मालती देवी,लखैय मुखिया रिंकी देवी,रेणु देवी,विमलकृष्ण सिन्हा,मुरारी तुरी,शंकर रविदास,छोटन मांझी आदि मौजूद थे. अलीगंज से प्रतिनिधि के अनुसार ईद त्योहार को लेकर शनिवार को चन्द्रदीप थाना परिसर में शांति समिति सदस्यों की एक बैठक थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास की अध्यक्षता में किया गया.मौके पर अपनी बातों को रखते हुए थानाध्यक्ष श्री विश्वास ने कहा की ईद त्योहार भाई चारे और शांति का पैगाम देता है.त्योहार
का आनंद सब मिलजुल कर उठावें. इस दौरान प्रशासन विशेष चौकस रहेगी. त्योहार के दौरान किसी तरह की अप्रिय सूचना मिले तो तुरंत इसकी सूचना थाना को दें. बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी मो जफर इमाम ने कहा कि त्योहार हमें आपस में शांति-सोहार्द बनाये रखने का पैगाम देता है. इसलिए आप लोग आपसी सदभाव व एकता को बनाये रखते हुए पुरानी परंपरा को कायम करते हुए मिलजुल कर पर्व का आनंद लें.
मौके पर उपस्थित नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने भी अपने- अपने बातों को रख कर शांति व्यवस्था बहाल रखने की बात रहा.मौके पर एसआई विशेष कुमार, पीटीसी मो़ सर्फुद्दीन खान, मो सकील, मनोज मेहता, मुखिया देवनंदन यादव, मो मकसुद आलम मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement