जमुई : सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कुंदरी-सनकुरहा,अड़सार व चौडीहा के नवनिर्वाचित मुखिया,वार्ड सदस्य,सरपंच व पंच को प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार देखरेख में शपथ दिलायी गयी.इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण के पश्चात उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव कराया गया.साधना देवी को कुंदरी-सनकुरहा पंचायत का उपमुखिया व जवाहर सिंह को उपसरपंच,अशोक ठाकुर को अड़सार पंचायत का उपमुखिया तथा इनायत करीम को उपसरपंच और श्याम सुंदर राम को चौडीहा पंचायत का उपमुखिया व गौरी देवी को उपसरपंच चुना गया.
उन्होंने बताया कि 16 जून को अगहरा-बरुअटटा,दौलतपुर व अमरथ पंचायत के मुखिया,वार्ड सदस्य,सरपंच तथा पंच को शपथ दिलायी जायेगी और इसके पश्चात उपमुखिया तथा उपसरपंच का चुनाव कराया जायेगा.लक्ष्मीपुर से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के नव-निर्वाचित ग्राम पंचायत/ ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण बुधवार से प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शुरू किया गया. साथ ही उप-मुखिया एव उप सरपंच का चुनाव भी कराया गया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुर्मू ने पद गोपनीयता का शपथ दिलाते हुये उप-मुखिया एवं उप-सरपंच का चुनाव कराया. प्रथम दिन तीन पंचायत आनंदपुर खिलार तथा ककनचौर के नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाया गया तथा उप-मुखिया/उप-सरपंच का चुनाव हुआ. आनंदपुर पंचायत से उप-मुखिया सहजादी खातून,उप-सरपंच कालेश्वर हेम्ब्रम,खिलार पंचायत से उप-मुखिया रीता देवी ,उप-सरपंच कपिलदेव साह तथा ककनचौर पंचायत से उप-मुखिया अरबिन्द कुमार शर्मा ,उप-सरपंच फूल कुमारी को चुना गया. तीनों पंचायत के उप-मुखिया उप-सरपंच सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित हुए.
सिकंदरा से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अम्बेडकर भवन में बुधवार को कुमार, पोहे व सिकंदरा पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने शपथ दिलाया.इस अवसर पर जिले भर में रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतने वाली आशा देवी ने सिकंदरा, फुलेश्वर ठाकुर ने पोहे व संजीव रंजन कुमार उर्फ़ रिशु सिंह ने कुमार पंचायत के मुखिया के तौर पर शपथ लिया.
वहीं इस दौरान शपथ ग्रहण के पूर्व तीनों पंचायतों में उपमुखिया व उपसरपंच का चुनाव भी संपन्न कराया गया. जिसमे अशोक केशरी सिकंदरा पंचायत के उपमुखिया व रामचंद्र रविदास उपसरपंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए. जबकि कुमार पंचायत में चिंटू देवी उपमुखिया व विनोद मंडल उपसरपंच निर्वाचित हुए.सबसे अजीबोगरीब स्थिति पोहे पंचायत में देखने को मिली जब उपसरपंच के चुनाव में चिराग खान व बेबी देवी को सामान रूप से 6-6 मत प्राप्त हुए.