औद्योगिक उत्प्रेरणा अभियान का आयोजन
Advertisement
बेरोजगारों को दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी
औद्योगिक उत्प्रेरणा अभियान का आयोजन जमुई : सूक्षम, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान, पाटलिपुत्र औद्योगिक प्रांगण पटना एवं जिला उद्योग जमुई के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय के के एम काॅलेज में एक दिवसीय औद्योगिक उत्प्रेरणा अभियान का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने सभी भावी उद्यमियों […]
जमुई : सूक्षम, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान, पाटलिपुत्र औद्योगिक प्रांगण पटना एवं जिला उद्योग जमुई के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय के के एम काॅलेज में एक दिवसीय औद्योगिक उत्प्रेरणा अभियान का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने सभी भावी उद्यमियों को जिला उद्योग केंद्र के द्वारा दी जाने वाली सुविधा और राज्य सरकार के उद्योग विभाग द्वारा शिक्षित बेरोजगारों के लिए चलायी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षित बेरोजगारों को बैंक द्वारा दिये जाने वाले ऋण के संपूर्ण प्रक्रिया और स्वरोजगार हेतु ऋण लेने के लिए असंभव सुविधा देने का आश्वासन दिया. निदेशक संजीव आजाद ने भारत सरकार के द्वारा शिक्षित बेरोजगारों स्वरोजगार के लिए उद्योग स्थापित करने के लिए जानकारी दी. मौके पर अंकेश कुमार व आरसीएसएम के निदेशक शैलेश कुमार, रामप्रीत गांधी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement