सोनो पश्चिमी भाग से जिप पद पर जुबैदा निर्वाचित
Advertisement
मतगणना जारी , जिला के कई पंचायतों का परिणाम घोषित, समर्थकों में खुशी
सोनो पश्चिमी भाग से जिप पद पर जुबैदा निर्वाचित सोनो : प्रखंड के पश्चिमी भाग से जिला परिषद सदस्य पद पर जुबैदा खातुन निर्वाचित घोषित की गयी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इसरत बेगम को 1018 मतो से पराजित की. जुबैदा को 4956 मत प्राप्त हुआ जबकि इसरत को 3938 मत मिले. तीसरे स्थान पर काजल […]
सोनो : प्रखंड के पश्चिमी भाग से जिला परिषद सदस्य पद पर जुबैदा खातुन निर्वाचित घोषित की गयी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इसरत बेगम को 1018 मतो से पराजित की. जुबैदा को 4956 मत प्राप्त हुआ जबकि इसरत को 3938 मत मिले. तीसरे स्थान पर काजल शर्मा रही जबकि 3417 मत लाकर मंजू देवी चौथे स्थान पर रही.यहां से जिप सदस्य के लिए कुल बारह प्रत्याशी चुनाव लड़ रही थी. शनिवार की देर शाम अनुमंडलाधिकारी विजय कुमार ने जुबैदा को प्रमाणपत्र दिया. प्रमाणपत्र लेकर बाहर निकलते ही समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी.
पवन को मिला जिला परिषद की सीट: झाझा . झाझा भाग 15 /3 से पवन राम ने राकेश कुमार सिंह को पराजित कर सीट हासिल कर लिया .पवन को 9705 मत मिलें जबकि राकेश कुमार सिंह 5636 मत मिले .बताते चले दोनों लोग झाझा नगर पंचायत सदस्य से इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में भाग्य आजमाया था.
जिला परिषद सदस्य पद पर रीमा कुमारी ने कब्ज़ा जमाया: लक्ष्मीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार के चुनाव में जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या (02) लक्ष्मीपुर पर रीमा कुमारी ने कब्ज़ा जमाया .इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी लक्ष्मी देवी को 6689 मतों से हराया रीमा देवी को डाले गए कुल 53515 मतपत्रों में से 15928 मत प्राप्त हुआ. लक्ष्मी देवी को 9239 मत प्राप्त हुआ 5054 मतपत्र को रद्द घोषित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement