17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों ने पकड़ा, पुलिस को सौंपा

शर्मनाक . पूर्वांचल एक्सप्रेस के एसी बोगी में अटेंडेंट ने की महिला से छेड़खानी सोमवार की देर रात एसी बोगी में हुई छेड़खानी की वारदात से यात्री काफी आक्रोशित हो गये. झाझा : बीते सोमवार की रात्रि गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15048 के एसी बोगी में यात्रा कर रही एक महिला के साथ बी […]

शर्मनाक . पूर्वांचल एक्सप्रेस के एसी बोगी में अटेंडेंट ने की महिला से छेड़खानी

सोमवार की देर रात एसी बोगी में हुई छेड़खानी की वारदात से यात्री काफी आक्रोशित हो गये.
झाझा : बीते सोमवार की रात्रि गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15048 के एसी बोगी में यात्रा कर रही एक महिला के साथ बी वन कोच के अटेंडेंट ने सोये अवस्था में छेड़खानी की. महिला के हो-हल्ला करने पर उक्त बागी में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. इस बाबत कोच के टीटीइ विजय कुमार यादव ने झाझा रेल पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया. टीटीइ ने बताया कि मुजफ्फरपुर में एके मुकेश व मनीषा कुमारी नामक यात्री एसी वन में सवार हुए थे. जिन्हें कोलकाता जाना था. खाना खाकर ये लोग सो रहे थे.
तभी सिमरिया स्टेशन के पास जब ट्रेन पहुंची तो एक व्यक्ति आया व उस महिला के साथ छेड़खानी करने लगा. सह यात्रियों के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिलान्तर्गत गोरखनाथ रसूलपुर के जैनुल अली का पुत्र शेख जमालुद्दीन के रूप में हुई है. बताया कि आरोपी बी वन कोच का अटेंडेंट है. वहीं झाझा में ट्रेन रुकते ही पीड़िता सहित यात्री टीटीइ व रेल पुलिस पर भड़क गये.
बोले प्रभारी रेल थानाध्यक्ष
प्रभारी रेल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया की मामला बरौनी रेल थाना के होने के नाते उसी थाने को भेज दिया गया. जबकि आरोपी कोच अटेंडेंट को किउल रेल न्यायालय भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें