चंद्रमंडीह : चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर भारत गैस गोदाम के निकट पैट्रोल पम्प के समीप दो बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से दस हजार रुपया छीनतई कर आराम से चलते बने.जानकारी के अनुसार चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के लोह्सीह्ना गांव निवासी हीरामुनी हांसदा चकाई एसबीआई बेंक से दस हजार रुपया निकालकर वापस अपना घर पैदल लोह्सीह्ना जा रही थी.
इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों ने बैंक से पीछा करते हुये भारत गैस गोदाम के निकट पैट्रोल पम्प के निकट जैसे ही महिला पहुंची ही थी की अपराधियों ने उक्त महिला से एक मोबाइल,बैंक पासबुक तथा दस हजार रुपया छीनतई कर आराम से चलते बने. इधर घटना के बाद छीनतई की लिखित सूचना चकाई थाने को दी.