चंद्रमंडीह(जमुई) : झाझा थना क्षेत्र के जामुकाबर निवासी ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के संचालक मुनिलाल दास (24) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. चंद्रमंडीह थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह थाना क्षेत्र के गंगटी जंगल से उसका शव बरामद किया. वह कर्णगढ़ बाजार में रह कर सीएसपी संचालित करता था.
Advertisement
पत्थर से कूच कर सीएसपी संचालक की हत्या
चंद्रमंडीह(जमुई) : झाझा थना क्षेत्र के जामुकाबर निवासी ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) के संचालक मुनिलाल दास (24) की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. चंद्रमंडीह थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह थाना क्षेत्र के गंगटी जंगल से उसका शव बरामद किया. वह कर्णगढ़ बाजार में रह कर सीएसपी संचालित करता था. बैंक जाने की […]
बैंक जाने की बात कह घर से निकला था : मृतक के भाई मनोज कुमार दास ने बताया की बुधवार को उसका भाई मुनिलाल लगभग 12 बजे कर्णगढ़ स्थित सीएसपी शाखा से माधोपुर स्टेट बैंक जाने की बात कहकर बाइक से निकला था़ देर शाम तक उसके वापस नहीं लौटने पर मोबाइल पर संपर्क करने का भी प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया. सुबह आठ बजे के करीब सूचना मिली की उसके भाई की लाश गंगटी जंगल में पड़ी है़ वह गंगटी जंगल पहुंचा तो देखा कि उसके भाई की लाश थी. इसकी सूचना पाते ही पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम के लिए जमुई भेज दिया.
घटनास्थल से बाइक, मोबाइल कार्ड आदि बरामद : पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की बाइक, उसका मोबाइल, उसके भाई मनोज दास का आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सीएसपी केंद्र का आइडी प्रूफ के कागजात भी बरामद किये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी थी. इस बाबत थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मृतक के भाई मनोज दास के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गयी है़ शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
गंगटी जंगल से बरामद किया गया शव
भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement