23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में रहे चििकत्सक, रोगी परेशान

निजी क्लिनिक बंद . इलाज के लिए बेबस नजर आये अस्पताल में जुटे रोगी व उनके परिजन चिकित्सक डा निभा सिन्हा को गिरफ्तार किये जाने के पश्चात गुरुवार को चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने के पश्चात सिविल सर्जन डा अजीत कुमार द्वारा दोपहर बाद मरीजों की परेशानी को देखते हुए आनन-फानन में सदर अस्पताल में […]

निजी क्लिनिक बंद . इलाज के लिए बेबस नजर आये अस्पताल में जुटे रोगी व उनके परिजन

चिकित्सक डा निभा सिन्हा को गिरफ्तार किये जाने के पश्चात गुरुवार को चिकित्सकों के हड़ताल पर जाने के पश्चात सिविल सर्जन डा अजीत कुमार द्वारा दोपहर बाद मरीजों की परेशानी को देखते हुए आनन-फानन में सदर अस्पताल में आपातकालीन वार्ड में चिकित्सक अरविंद कुमार का पदस्थापन कर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा बहाल की गयी. इस बाबत सिविल सर्जन डा अजीत कुमार ने बताया कि चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए अस्पताल में इसी तरह स्वास्थ्य सेवा बहाल कर दी गयी है. यह सूचना स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, निदेशक स्वास्थ्य सेवा व विभाग के अन्य अधिकारियों को भेज दी गयी है.
जमुई : अपने और परिजनों के इलाज की खातिर आसपास या दूर-दराज से गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंचे मरीज चिकित्सकों के हड़ताल के कारण बेबस नजर आये. कई मरीज तो आपातकालीन रोगी पंजीयन काउंटर पर परची कटा कर चिकित्सक के आने का इंतजार करते नजर आये. कई मरीज अस्पताल की फर्श पर या इधर-उधर बैठ कर सुबह से ही चिकित्सक के आने का इंतजार करते दिखे. सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची अंजू देवी,
अभिषेक कुमार, रुबिया खातून, सुधीर मंडल, अंजलि कुमारी आदि ने बताया कि हमलोग सुबह से ही इलाज के लिए इंतजार कर रहे हैं. अस्पताल प्रशासन द्वारा दोपहर के बाद मरीजों के इलाज हेतु आपातकालीन वार्ड में एक चिकित्सक का पदस्थापन जरूर किया गया है, लेकिन हमलोगों को कोई फायदा नहीं हुआ है. मजबूरन हम बिना इलाज कराये वापस घर लौट रहे हैं. मरीजों में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें