17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवदेनशील बूथों पर जमकर पड़े मतदान

गिद्धौर : लोकतंत्र में जिम्मेदार प्रतिनिधि चुनने की होड़ व अपने मताधिकार के लिये आम ग्रामीण मतदाता काफी सजग दिखे. मतदान केंद्र संख्या 64 पंचायत भवन सेवा (उतत्तरी), 65 पंचायत भवन सेवा(दक्षिणी भाग), मध्य विद्यालय सेवा 68, प्रखंड का आदर्श मतदान केन्द्र 55 कन्या मध्य विद्यालय गिद्घौर पर मतदाताओं के लिये विशेष व्यवस्था की गई […]

गिद्धौर : लोकतंत्र में जिम्मेदार प्रतिनिधि चुनने की होड़ व अपने मताधिकार के लिये आम ग्रामीण मतदाता काफी सजग दिखे. मतदान केंद्र संख्या 64 पंचायत भवन सेवा (उतत्तरी), 65 पंचायत भवन सेवा(दक्षिणी भाग), मध्य विद्यालय सेवा 68, प्रखंड का आदर्श मतदान केन्द्र 55 कन्या मध्य विद्यालय गिद्घौर पर मतदाताओं के लिये विशेष व्यवस्था की गई थी.
उक्त आदर्श मतदान केन्द्र पर चिकित्सकीय दल,पेयजल सहित अन्य कई तरह की जरूरतमंद सुविधाएं मतदाताओं कोे चुनाव कर्मियों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही थी . मौरा पंचायत में मतदान केंद्र संख्या 36 सामुदायिक भवन बंधौरा,मतदान केंद्र संख्या 37 पैक्स गोदाम बंधौरा,मतदान केन्द्र संख्या 38 कन्या प्राथमिक विद्यालय मौरा में भी काफी तादाद में आम ग्रामीण महिला पुरूष मतदाताओं को सैकड़ों की संख्या में शांतिपूर्वक मतदान करते देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें