जमुई : अगले पांच दिनों तक लोगों को भीषण गरमी और लू के थपेड़ों से निजात मिलने की कोई संभावना नहीं है.मौसम वैज्ञानिकों की मानंे तो आगामी एक मई तक तापमान में अनवरत वृद्धि जारी रहेगी और लोगों को गरमी से राहत नहीं मिलेगी.कृषि विज्ञान केंद्र खादीग्राम के वैज्ञानिक डा.चंचल कुमार ने बताया कि 27 अपै्रल को अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा तथा आकाश में बादल छाये रहेगें.
28 अपै्रल को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा और आकाश में आंशिक रुप से बादल छाये रहेगें.29 अपै्रल को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 24,30 अपै्रल को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहेगा.उन्होंने बताया कि एक मई को अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा तथा आकाश में आंशिक रुप से बादल छाये रहेंगे.वहीं दो मई को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहेगा.