जमुई : जिले के खैरा प्रखंड के बादिलडीह,गरही,मिलनीटांड,परासी,कुर्वाटांड,केतारीबांक,बघंदर,विशनपुर,ललदैया,फतेहपुर,बड़ीबाग,घनवेरिया,परसा,गोपालपुर,पूर्णाखैरा,भ्रमरपुर,चौहानडीह,टिहिया,दिनारी,कागेश्वर,चुआं,चुनकातरी,निजुआरा,तिलेर,चौखटिया समेत दर्जनों गांव के लोग इन दिनों अनियमित विद्युत आपूर्ति से काफी परेशान हैं .ग्रामीणों की मानें तो एक तो गर्मी में अनियमित विद्युत आपूर्ति से हमलोग परेशान हैं और वोल्टेज भी कम रहता है.
जिसके कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.बिजली की किल्लत की वजह से सिंचाई या अन्य दैनिक कार्य के संपादन में भी परेशानी होती है.बिजली कब आती है और कब चली जाती है,इसका पता भी नहीं चल पाता है.मुश्किल से चार से पांच घंटा भी बिजली नहीं मिल पाती है और विभाग द्वारा 24 घंटे आपूर्ति का बिल लिया जाता है.ग्रामीणों की मानें तो हमलोग विद्युत विभाग से अनियमित विद्युत आपूर्ति की शिकायत करके थक चुके हैं ,लेकिन अधिकारियों द्वारा सुधार के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है.