झाझा : प्रखंड बुधवार को सिंचाई कलोनी स्थित सीआरपीएफ कैंप में लाभुकों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया.सामग्री का वितरण प्रखंड क्षेत्र के चाय,करहरा एवं महापुर पंचायत के लाभुकों के बीच किया गया. लाभुकों के बीच वाटर फिल्टर,सिलाई मशीन के अलावा कई उपयोगी दवाओं का वितरण किया गया ़ सामानों का वितरण करते हुए सहायक कमांडेंट कमलेश इंदौरा ने उपस्थित लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के चंद भटके हुए लोग अन्य दूसरे के विकास कायोंर् को बाधित कर रहे है.
इसका हम सब को बढ़ -चढ़ कर विरोध करना होगा ताकि हमारे समाज के साथ सूबा एवं देश का विकास तेजी के साथ हो सके ़ आमजनों से अपील करते हुए कहा कि यदि सामान्य जीवन यापन करने में कोई बाधा उत्पन्न करे तो इसकी सूचना हमें तुरंत दें ताकि समय पर हम आपका मदद कर सकें़ पुलिस पदाधिकारी द्वारा महापुर के स्कूली बच्चों के बीच भी वाटर फिल्टर का वितरण किया गया. मौके पर सहायक कमांडेंट कमलेश इंदौरा के अलावा बृजनंदन,गोपाल कुमार,सतन सिंह ,अमित के अलावा कई सी आर पी एफ अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे.