जमुई : शहर में स्थित विभिन्न बैंकों और चौक-चौराहों पर ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए लगाया गया एटीएम अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता चला जा रहा है. लोगों की माने तो विगत 22 मार्च से लेकर 27 मार्च तक बैंक बंद रहने के कारण कुछ बैंकों का एटीएम एक-दो दिन ठीक से चला,लेकिन एटीएम में रुपये खत्म होने के बाद शटर गिर गया .जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों से दो-चार हो पड़ा.
सबसे बदतर स्थिति तो सोमवार को बैंक खुलने पर सभी एटीएम में अपने जरूरी काम से रुपये की निकासी करने वाले लोगों की काफी भीड़ देखी गयी और लोग भीषण गरमी में भी कतारबद्ध होकर रूपया निकासी करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. कमोवेश सभी एटीएम पर यही नजारा रहा और लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. लोगों की माने तो हमलोग विगत दो-तीन घंटों से एटीएम में रुपये निकालने के लिए कतारबद्ध है,
लेकिन कभी एटीएम का लिंक फेल हो जा रहा है,तो तभी नेटवर्क प्रोब्लम के कारण ऑउट ऑफ सर्विस बता रहा है. जिसके कारण काफी मशक्कत हो रही है. हमलोगों ने इसकी शिकायत बैंक के शाखा प्रबंधक से की तो उन्होंने इस समस्या को अविलंब दूर कर देने का आश्वासन दिया.