बरहट : मलयपुर थाना क्षेत्र से बरहट थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुदामापुर निवासी श्यामसुंदर पासवान की पुत्री ममता कुमारी और सिंघेश्वर मांझी के पुत्र झगरू मांझी को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार विगत एक फरवरी 2016 को झगरू मांझी ममता कुमारी को नाटकीय ढंग से शादी की नीयत से भगा कर ले गया था और उक्त घटना को लेकर श्यामसुंदर पासवान ने बरहट थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी बेटी की सकुशल रिहाई के लिए न्याय की गुहार भी लगायी थी.
श्यामसुंदर पासवान ने पुलिस को दिये आवेदन में अपने गांव के ही सिंघेश्वर मांझी के पुत्र झगरू मांझी पर शादी की नीयत को अपने पुत्री का अपहरण करने की बात कही थी. पुलिस ने 26 मार्च को इन दोनों मलयपुर से बरामद कर लिया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दूबे ने बताया कि गिरफ्तार झगरू मांझी ने पुलिस के समक्ष यह बात स्वीकार की है कि मैं इस लड़की को बैंगलोर लेकर चला गया था और होली में अपने घर सुदामापुर लेकर जा रहा था. थानाध्यक्ष श्री दूबे ने बताया कि लकड़ी की सकुशल बरामदगी करके झगरू मांझी को जेल भेज दिया गया है तथा ममता कुमारी के 164 के बयान हेतु न्यायालय में उपस्थापित किया जायेगा.