झाझा : प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री श्याम मंदिर में श्याम महोत्सव के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय फागन मेलो में बीते रविवार की रात्रि भक्तों ने रास लीला व नृत्य नाट्य का आनंद उठाया़ कलाकारों द्वारा दिये गये एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पर दर्शक जमकर भक्ति धारा में डुबकी लगाया़ पागल मंडली जामुडि़या द्वारा प्रस्तुत नाटक ने उपस्थित दर्शको को भाव-विभोर कर दिया. इस दौरान देवघर के वयोवृद्ध कलाकार मनोहर सुल्तानियां ने अपनी भक्ति धारा से सबों का मंन मोह लिया.उनके द्वारा प्रस्तुत श्याम की सूरत पर दिल दीवाना हो गया,लगन तुमसे लग बैठे अब जो होगा देखा जाएगा,
बचा लिया तूने डूब जाते कन्हैया,गनीमत था तुम मेरे साथ थे जैसे गीत गाकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी़ मौके पर कार्यक्रम के आयोजक मंडली के सदस्य संजय जालान,अजय छापडि़या,अमन शर्मा आदि ने बताया कि इस महोत्सव पर कई प्रदेशों के श्याम भक्त यहां जुटते रहे है़ं सदस्यों ने बताया कि श्याम महोत्सव समिति द्वारा अपने प्रचलन के अनुसार अथिति कलाकारों को अंग वस्त्र सहित अन्य उपहार देकर सम्मानित भी किया गया है.मौके पर कालाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये रास लीला तथा भगवान शंकर की नृत्य का भरपूर सराहना किया.