देवघर/जमुई : देवीपुर थाना क्षेत्र से वर्ष 2014 में हुए क्रूड ऑयल चोरी कांड के आरोपित परमवीर यादव को पुलिस की विशेष छापेमारी टीम ने धर दबोचा. परमवीर की गिरफ्तारी मोहनपुर थानांतर्गत रामपुर मुहल्ले से हुई है. उक्त मुहल्ले में घर बना कर वह काफी दिनों से रह रहा था. इसकी गुप्त सूचना मिली तो एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित कर बुधवार रात में छापेमारी करायी गयी.
Advertisement
गिरफ्तार परमवीर के विरुद्ध जमुई में कई मामले हैं दर्ज
देवघर/जमुई : देवीपुर थाना क्षेत्र से वर्ष 2014 में हुए क्रूड ऑयल चोरी कांड के आरोपित परमवीर यादव को पुलिस की विशेष छापेमारी टीम ने धर दबोचा. परमवीर की गिरफ्तारी मोहनपुर थानांतर्गत रामपुर मुहल्ले से हुई है. उक्त मुहल्ले में घर बना कर वह काफी दिनों से रह रहा था. इसकी गुप्त सूचना मिली तो […]
उक्त टीम में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय सहित जसीडीह इंस्पेक्टर विनोद कुमार, मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, नगर थाना प्रभारी एसके महतो, देवीपुर थाना प्रभारी डीएन ठाकुर व जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के साथ काफी संख्या में सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस के अनुसार परमवीर के खिलाफ देवघर जिले के देवीपुर, जसीडीह, मोहनपुर, कुंडा, सारवां, पालोजोरी समेत जामताड़ा के नाला थाना व बिहार अंतर्गत जमुई जिले के कई थानों में क्रूड ऑयल चोरी का मामला दर्ज है. पुलिस के अनुसार इस इलाके में परमवीर क्रूड ऑयल चोरी कांड के किंगपिन के तौर पर काम करता था. काफी दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि उसकी सांठगांठ क्रूड ऑयल चोरी कांड में संलिप्त यूपी के कारोबारियों से भी है. इस संबंध में पुलिस साक्ष्य जुटाने में लग गयी है. उसके पास से पुलिस ने क्रूड ऑयल चोरी से संबंधित उपकरण आदि भी बरामद किया है.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस की छापेमारी टीम उसे साथ में मोहनपुर थाना ले गयी. रात भर उससे मोहनपुर थाने में पूछताछ हुई. फिर पुलिस ने नगर थाना लाकर गुरुवार सुबह में भी उससे घंटों पूछताछ किया. इसके बाद उसका स्वीकारोक्ति बयान लेकर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर देवीपुर थाना की पुलिस द्वारा परमवीर को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार अन्य क्रूड ऑयल चोरी कांड में उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लाया जायेगा.
पुलिस को संभावना है कि परमवीर की गिरफ्तारी के बाद क्रूड ऑयल चोरी कांड के तह तक पहुंचने में मदद मिलेगी. क्रूड ऑयल चोरी गिरोह के संचालक को भी अब पुलिस खोज निकालेगी. पुलिस ने बताया कि परमवीर बिहार अंतर्गत बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार का रहने वाला है. वहां की पुलिस से संपर्क कर स्थानीय पुलिस ने असके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी ली. रजौन पुलिस से पता चला कि पूर्व में परमवीर वहां के एक हत्या मामले में जेल भी गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement