Advertisement
नवीन तांती ने की है हत्या
लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र के केनुहट निवासी छोटू साह हत्या मामले को लेकर फोरेंसिक जांच टीम शनिवार को घटनास्थल पर पहुंची. बताते चलें कि बीते 8 फरवरी को अपराधियों ने छोटू का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया था. घटना को लेकर स्थानीय व्यवसायी सहित ग्रामीणों द्वारा हो-हंगामा भी किया था.घटना को […]
लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र के केनुहट निवासी छोटू साह हत्या मामले को लेकर फोरेंसिक जांच टीम शनिवार को घटनास्थल पर पहुंची. बताते चलें कि बीते 8 फरवरी को अपराधियों ने छोटू का अपहरण कर उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया था.
घटना को लेकर स्थानीय व्यवसायी सहित ग्रामीणों द्वारा हो-हंगामा भी किया था.घटना को लेकर पुलिस प्रशासन भी गंभीरता से पहल कर उक्त मामला में नामजद की गिरफ्तारी किया है. इसी मामले को लेकर फोरेंसिक जांच टीम को बुलायी गयी थी.
फोरेंसिक जांच टीम शनिवार 20 फरवरी को घटना स्थल पर पहुंच कर जांच के लिए सामग्री को एकत्रित किया. उसके अलावे नामजद अभियुक्त नवीन तांती के निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किये गये ब्लेड एवं नवीन तांती के कलाई में बंधा हुआ मौली सुता एवं कपड़े की जांच किया. जांच में ब्लेड के ऊपर लगे खून के छीटे तथा नवीन तांती के हाथ में बंधे मौली सुता में लगे खून तथा घटना स्थल से बरामद खून की जांच किया गया.जिसमें तीनों खून के ग्रुप एक ही था. उक्त जानकारी देते हुए जांच टीम के अधिकारी नरेंद्र सिंह राघव एवं प्रकाश कुमार ने कहा कि इस कांड का हत्यारा नवीन कुमार तांती ही है. खून के बेनजीडीन टेस्ट में तीनों जगह के खून एक ही है.
अन्य जांच के लिए एकत्र सैम्पूल को प्रयोगशाला ले जाकर जांच किया जायेगा. जिसका जांच रिपोर्ट एक माह बाद पुलिस अधीक्षक एवं न्यायालय को भेज दी जायेगी. जांच टीम के साथ थानाध्यक्ष देवानंद पासवान,केस के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक परशुराम सिंह व पुलिस बल साथ-साथ थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement