14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के लाख दावों के बावजूद उड़ाया प्रखंड कार्यालय

जमुई : भाकपा माओवादियों ने रविवार देर रात्रि बरहट प्रखंड कार्यालय परिसर के भवन के अगले भाग विस्फोट कर उड़ाते हुए अपनी जोरदार ढंग से उपस्थिति दर्ज करायी है. माओवादियों ने बंदी के दौरान घटना को अंजाम देकर एक बार भी यह साबित कर दिया है कि संगठन द्वारा जताया गया विरोध खाली नहीं जायेगा […]

जमुई : भाकपा माओवादियों ने रविवार देर रात्रि बरहट प्रखंड कार्यालय परिसर के भवन के अगले भाग विस्फोट कर उड़ाते हुए अपनी जोरदार ढंग से उपस्थिति दर्ज करायी है. माओवादियों ने बंदी के दौरान घटना को अंजाम देकर एक बार भी यह साबित कर दिया है कि संगठन द्वारा जताया गया विरोध खाली नहीं जायेगा और पुलिस प्रशासन घोषित बंदी के दौरान लाख एहतियात बरत लें लेकिन हमारे कारनामों को रोक पाना नामुमकिन है.

जानकारी के अनुसार संगठन द्वारा 14 फरवरी के 12 बजे रात्रि के बाद से घोषित बंदी के दौरान पुलिस प्रशासन नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर लगातार गश्ती करने का दावा कर रही थी. लेकिन इसके बावजूद संगठन के सदस्यों ने बरहट थाना और सीआरपीएफ कैंप से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर अपने कारनामे को अंजाम देकर पुलिस को बहुत बड़ी चुनौती दी है. इस बाबत पुलिस पदाधिकारी भी दबे जुबान से यह स्वीकार करते है कि लगभग 50 की संख्या में हथियार से लैस नक्सलियों ने बरहट थाना क्षेत्र में पहली बार किसी सरकारी भवन को क्षतिग्रस्त कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी है. बतातें चलें कि संगठन के सदस्यों ने इसके पूर्व भी 25 अप्रैल 2013 को पैसराहा (बदरौट) में फुलार कंस्ट्रक्शन के मुंशी प्रियनंद सिंह की हत्या कर ट्रैक्टर व पानी टैंकर को आग के हवाले कर दिया था. घटना को अंजाम देकर आराम से निकल जाना नक्सलियों के बढ़ते हुए मंसुबे को साफ दर्शाता है. जबकि पुलिस प्रशासन के कार्यकलाप पर प्रश्न चिंह खड़ा करता है.

वहीं नक्सल घटना से भय के साये में जी रहे आसपास के लोगों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में हुए जबरदस्त विस्फोट ने हमलोगों की नींद हराम कर दी.विस्फोट के बाद 50-60 की संख्या में लोगों की चहलकदमी व टॉर्च की रोशनी देख कर हमलोग काफी भयभीत हो गये और अपने-अपने घरों में दुबक गये. लोगों ने बताया कि क्षेत्र में दो सीआरपीएफ कैंप के स्थापना के बाद हमलोगों को नक्सली वारदातों से छुटकारा मिलने और शांति महसूस करने का एहसास हुआ था. लेकिन इस घटना ने हमलोगों को भय के सायें में जीने को विवश कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें