अपराध गोष्ठी का आयोजन
Advertisement
लंबित मामलों का जल्द करें निष्पादन
अपराध गोष्ठी का आयोजन जमुई : पुलिस अधीक्षक जयंतकांत की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय कार्यालय परिसर में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए एसपी जयंतकांत ने कहा कि अपने-अपने थाना में लंबित विभिन्न प्रकार के मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र करें. महिला उत्पीड़न व अनुसूचित जाति/जनजाति से […]
जमुई : पुलिस अधीक्षक जयंतकांत की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय कार्यालय परिसर में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए एसपी जयंतकांत ने कहा कि अपने-अपने थाना में लंबित विभिन्न प्रकार के मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र करें.
महिला उत्पीड़न व अनुसूचित जाति/जनजाति से जुड़े हुए मामलों का निष्पादन भी प्राथमिकता के आधार पर करें. कुख्यात अपराधियों व नक्सलियों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजें और विभिन्न मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी अभियान चलायें. अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपराधियों व नक्सलियों पर विशेष नजर रखें और पंचायत चुनाव तथा सरस्वती पूजा को देखते हुए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलायें.
सरस्वती पूजा के दौरान सभी पूजा समिति को लाईसेंस लेना अनिवार्य करें और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात करें. इस अवसर पर एसडीपीओ नेसार अहमद शाह,डीएसपी मुख्यालय चंद्रशेखर प्रसाद,एसडीपीओ झाझा विनोद कुमार राउत,थानाध्यक्ष संजीव कुमार,विवेक भारती, संजय विश्वास,विजय कुमार यादवेंदु, दीपक कुमार, अजीत कुमार, प्रमोद कुमार,गोपाल सिंह ,देवानंद पासवान, रामनाथ राय, उपेंद्र प्रसाद, नवनीश कुमार, राजरंजनी कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement