17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचपहाड़ी लूटकांड का मास्टरमाइंड धराया

पुलिस अभियान . व्यापारी से 31 दिसंबर को लूटी गयी बोलेरो आसनसोल से बरामद सोनो : गत 31 दिसंबर की रात सोनो-झाझा मुख्य मार्ग के पंच पहाड़ी के समीप देवघर जा रहे व्यवसाइयो से राशि व मोबाइल सहित उनके बोलेरो वाहन की लूट करने वाले गिरोह का उद्भेदन करते हुए सोनो पुलिस ने लूट में […]

पुलिस अभियान . व्यापारी से 31 दिसंबर को लूटी गयी बोलेरो आसनसोल से बरामद
सोनो : गत 31 दिसंबर की रात सोनो-झाझा मुख्य मार्ग के पंच पहाड़ी के समीप देवघर जा रहे व्यवसाइयो से राशि व मोबाइल सहित उनके बोलेरो वाहन की लूट करने वाले गिरोह का उद्भेदन करते हुए सोनो पुलिस ने लूट में शामिल एक लुटेरा खैरा निवासी स्व बालदेव यादव के पुत्र 27 वर्षीय ब्रिटिश यादव को गिरफ्तार किया है.
उसके निशानदेही पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लूट के बोलेरो को भी बरामद कर लिया है़ आसनसोल में बोलेरो की बिक्री करवाने वाले दलाल बालदेव पासवान व गैरेज का संचालक नदीम खान को भी बंगाल पुलिस की मदद से आसनसोल गयी. जांच टीम ने गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया़ स्थानीय न्यायालय की प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत उक्त दोनों आरोपी को सोनो पुलिस को सुपुर्द कर दिया जायेगा़ पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार ब्रिटिश को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़
क्या था मामला
समस्तीपुर के चार सीमेंट व्यवसायी 31 दिसंबर को देवघर के लिए रवाना हुए थे वे नए वर्ष का स्वागत बाबा की पूजा अर्चना के साथ करना चाहते थे़ पंच पहाड़ी के समीप सड़क किनारे पूर्व से अपने वाहन में बैठकर घात लगाये आठ लूटेरों ने इन व्यवसाइयो के वाहन को रोक कर चालक सहित सभी पांच लोगो को सड़क से कुछ दूर पहाड़ी के पीछे ले गए और उनके मोबाइल व राशि सहित उनके बोलेरो को भी लूट लिया. पूरी रात घटनास्थल के समीप ही बीताने के बाद पहली जनवरी के तड़के सुबह पीडि़त थाना पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दिया था़
पुराने अपराधियों के खंघाले गए टावर लोकेशन
थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट की सुचना प्राप्त होते ही क्षेत्र में अपराध करने वाले लोगो की सूची बनाकर उससे पूछ -ताछ किया जाने लगा था़ इस क्रम में समीपवर्ती प्रखंड के अपराधियों पर भी शक करते हुए उन तमाम पूर्व अपराधियो के मोबाइल लोकेशन को खंघाला जाने लगा़
इसी क्रम में खैरा का शातिर लुटेरा ब्रिटिश के मोबाइल का टावर लोकेशन 31 दिसंबर की रात 9 बजे पंचपहडी के आसपास का बताया गया़ खैरा पुलिस की मदद से सोनो पुलिस ने 5 जनवरी को जमुई से ब्रिटिश को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछ -ताछ किया तब वह बहुत देर तक नही टिक सका और उक्त लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया़ उसने बताया कि इस लूट में उसके साथ अन्य सात लोग और भी थे़
अन्य लुटेरे भी शीघ्र होंगे गिरफ्तार
थानाध्यक्ष ने बताया की लूट की इस घटना में शामिल अन्य सात लुटेरे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. परंतु वे अधिक दिनों तक पुलिस से भाग नही सकेंगे़ अन्य सभी लुटेरे भी इसी जिला के है़ पुलिस टीम द्वारा उन्हें पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है़ ब्रिटिश, बालदेव व नदीम के पास से बरामद उनके मोबाइल उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी में मददगार साबित हो सकता है़
पुलिस की त्वरित कार्रवाई को लोगो ने सराहा
लूट की घटना के महज चार दिन बाद ही लूट कांड का उद्भेदन करते हुए जिस तरह पुलिस ने न सिर्फ एक लुटेरे को गिरफ्तार किया बल्कि लूटे गये बोलेरो वाहन को भी बरामद कर लिया इसकी सराहना आम लोगो ने की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें