सोनो : पंचपहडी के समीप हुए लूट कांड में पकड़े गये सड़क लूटेरा खैरा निवासी ब्रिटिश यादव ने पुलिस के समक्ष कई चौंकाने वाले बातों का खुलासा किया़ आठ-दस लुटेरों के इस गैंग का संबंध आसनसोल के एक ऐसे दलाल बालदेव पासवान से था जो चोरी व लूटे गये वाहन को वही गैरेज में बिकवा देता था़
जब भी गैरेज मालिक नदीम खान के पास जब भी कोई उपयोग किये हुए वाहन का खरीदार आता वह बालदेव से संपर्क करता़ बालदेव तत्क्षण ब्रिटिश के गिरोह से मोबाइल पर संपर्क कर डिमांड किये गये वाहन की मांग करता़ ब्रिटिश या इसके साथियों द्वारा दो-तीन दिनों का समय दिया जाता और फिर इस गिरोह द्वारा वाहन लूटने या चोरी करने की घटना को अंजाम दिया जाता था़ वाहन के लूटने पर गिरोह के दो-तीन सदस्य वाहन सहित आसनसोल जाकर सौदा तय करता और फिर बेच कर वापस आ जाता था़ ब्रिटिश ने पुलिस को बताया कि 31 दिसंबर को भी बोलेरो को लूटने के बाद पांच साथी वापस जमुई खैरा लौट गये थे. जबकि तीन साथी वाहन लेकर रातोरात आसनसोल के लिए रवाना हुए थे और तड़के सुबह वहां पहुंचकर बालदेव व नदीम से सौदा तय किया गया़ ब्रिटिश ने बोलेरो की कीमत डेढ़ लाख मांगा था. परंतु नदीम ने वाहन को पुराना कहते हुए महज साठ हजार देने की बात कहा़ तत्क्षण बीस हजार की राशि लेकर ब्रिटिश ट्रेन से लौट गया था़
फिल्मी तरीके से बिछाया था जाल
सड़क लुटेरा ब्रिटिश यादव के निशानदेही पर लूट के बोलेरो की बरामदगी व आसनसोल में लूट के वाहन का खरीद बिक्री करने वालों को पकड़ने के लिए सोनो से आसनसोल गये. चार सदस्यी टीम ने फिल्मी तरीके से जाल बिछाया था़ थानाध्यक्ष ने बताया कि ब्रिटिश से बालदेव का मोबाइल नंबर लेकर एक वाहन को बेचने की बात कहा़ थाना के बोलेरो को ही दिखा कर सौदा तय किया जाने लगा़ बालदेव साउथ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क पर इन लोगो को बुलाया और खुद भी नदीम के साथ बोलेरो देखने आया और पुलिस की जाल में फंस गया़ पुलिस पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.
टीम बनाकर आसनसोल से बरामद किया वाहन
ब्रिटिश ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि घटना के बाद बोलेरो को उसने अपने अन्य दो साथी के साथ आसनसोल जाकर वहां एक गैरेज वाले को महज 60 हजार में बेच दिया था़
बोलेरो की बरामदी व आसनसोल के गिरोह को दबोचने के लिए जिला स्तर पर पुलिस की चार सदस्यीय टीम बनायी गयी. इसमें सोनो थानाध्यक्ष दीपक कुमार व एसआई राकेश कुमार सिंह के अलावे खैरा थानाध्यक्ष प्रजेश दुबे व टेक्निकल सेल के एसआई ज्योति कुमार शामिल थे. छह जनवरी को आसनसोल पहुंच कर साथ थाना पुलिस की मदद से टीम ने चोरी के वाहन को खरीदवाने वाले दलाल बालदेव पासवान व ऐसे वाहन की खरीद करनेवाले गैरेज संचालक नदीम खान को हिरासत में ले लिया़ उसी की निशानदेही पर लूटे गये बोलेरो को भी बरामद कर लिया गया़