जाम से हलकान हो रहा अवाम
Advertisement
ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने से लोगों को होती है परेशानी
जाम से हलकान हो रहा अवाम शहर में जाम की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. ट्रैफिक की कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहर के हर चौक-चौराहों पर जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. लोगों को जाम में घंटों खड़ा रहना पड़ता है. इससे […]
शहर में जाम की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. ट्रैफिक की कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शहर के हर चौक-चौराहों पर जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. लोगों को जाम में घंटों खड़ा रहना पड़ता है. इससे उनके काम-काज बाधित होते हैं. लेकिन, इस सब के बावजूद िजला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
जमुई : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था नहीं लागू होने के कारण आये दिन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोग अक्सर शहर के विभिन्न मार्गों पर जाम से जूझते नजर आते हैं. इसकी वजह से लोगों को ना केवल आवश्यक कार्यों में विलंब का सामना करना पड़ता है,बल्कि कई कार्य को निबटाने में भी कठिनाई होती है और लोग समय पर अपने कार्यालय या बच्चे अपने स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं.
चिकित्सक डाॅ अशोक कुमार गुप्ता व अधिवक्ता विपिन कुमार सिन्हा की माने तो शहर में ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने के कारण बाजार क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर बड़े वाहन अक्सर प्रवेश कर जाते है. जिससे बाजार में जाम लग जाता है और लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाना भी दूभर हो जाता है.
अधिवक्ता मंतोष प्रसाद सिन्हा व व्यवसायी अजय केशरी कहते हैं कि बाजार क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए. ताकि जाम ना लगने पाये. बाजार में सड़क के किनारे या सड़क के बीचोबीच लोगों द्वारा दोपहिया या चारपहिया वाहन खड़ा करने के कारण ही रोज कई बार जाम लग जाता है.
अधिवक्ता राजकुमार प्रवीण,सुधीर कुमार दूबे तथा व्यवसायी कृष्णा रावत कहते हैं कि प्रशासन को शहर में हर हाल में यथाशीघ्र ट्रैफिक व्यवस्था मुस्तैदी के साथ लागू करनी चाहिए और वाहनों का शहर में प्रवेश और निकास के लिए अलग अलग रूट निर्धारित करना चाहिए. व्यवसायी श्री राम कुमार कहते हैं कि ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने से शहर वासियों को कम से कम जाम की समस्या से निजात तो जरूर मिलेगी और लोग जाम नहीं लगने के कारण अपना सभी आवश्यक काम ससमय कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement