21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे सिकंदरा के सिकंदर

सिकंदरा से तीन बार विधायक रहे पूर्व मंत्री प्रयाग चौधरी का िदल का दौरा पड़ने से निधन सिकंदरा : सिकंदरा विधानसभा का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके बिहार सरकार के पूर्व भूमि सुधार एवं राजस्व राज्यमंत्री प्रयाग चौधरी का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ़ प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना […]

सिकंदरा से तीन बार विधायक रहे पूर्व मंत्री प्रयाग चौधरी का िदल का दौरा पड़ने से निधन

सिकंदरा : सिकंदरा विधानसभा का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके बिहार सरकार के पूर्व भूमि सुधार एवं राजस्व राज्यमंत्री प्रयाग चौधरी का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ़ प्राप्त जानकारी के मुताबिक पटना स्थित आवास पर गुरुवार को पूर्व मंत्री प्रयाग चौधरी को अचानक दिल का दौरा पड़ा़ सीने में दर्द व बेचैनी महसूस होने पर परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिये एक निजी क्लिनिक ले जाया जाने लगा.
लेकिन हस्पिटल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनका निधन हो गया़ पूर्व मंत्री प्रयाग चौधरी के निधन की खबर सिकंदरा पहुंचते ही उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गयी. इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अम्बेदकर भवन में चल रहे पंचायत समिति की बैठक में भी उनके निधन की खबर सुनकर विधायक बंटी चौधरी समेत बैठक में मौजूद सदस्यों व पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्घांजली अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की़ बताते चलें की प्रयाग चौधरी ने वर्ष 1990 से 2005 तक लगातार तीन बार सिकंदरा विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया था़.
1990 व 1995 में प्रयाग चौधरी सीपीआई के सिंबल पर चुनाव लड़कर विधायक निर्वाचित हुए थे़ वहीं 2000 के चुनाव में वे राजद समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विजय हासिल करते हुए भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग में राज्य मंत्री बने थे. ़प्रयाग चौधरी के निधन पर प्रखंड राजद अध्यक्ष रामविलास यादव,मुखिया बालगोविंद यादव,राजद नेता नरेंद्र कुमार यादव,शिवबालक पासवान समेत कई लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की हैं़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें