10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में सिर चढ़ कर बोलने लगा है अपराध

किसानों को नहीं मिला रहा है डीजल अनुदान : विश्वनाथ भगत जमुई : पूरे राज्य में जंगलराज सा माहौल कायम हो गया है और लूट, खसोट, हत्या, डकैती, दुष्कर्म जैसे घटनाओं में अकस्मात वृद्धि हो गयी है और जनता अपनी आप को फिर से असुरक्षित महसूस करने लगी है. नीतीश कुमार के न्याय के साथ […]

किसानों को नहीं मिला रहा है डीजल अनुदान : विश्वनाथ भगत

जमुई : पूरे राज्य में जंगलराज सा माहौल कायम हो गया है और लूट, खसोट, हत्या, डकैती, दुष्कर्म जैसे घटनाओं में अकस्मात वृद्धि हो गयी है और जनता अपनी आप को फिर से असुरक्षित महसूस करने लगी है. नीतीश कुमार के न्याय के साथ विकास का चुनावी नारा पूरे राज्य में बिल्कुल हवा हवाई होकर रह गया है और चारों ओर अन्याय और अपराध सिर चढ़ कर बोलने लगा है. उक्त बातें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ भगत ने स्थानीय जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि किसानों को ना तो डीजल अनुदान मिला है और ना ही धान खरीद पर सब्सिडी दी जा रही है. जिसकी वजह से किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. सरकार ने तीन लाख टन धान खरीद की घोषणा की थी. जिसके एवज में दो हजार टन धान की खरीद अभी तक हो पायी है. पार्टी की ओर से किसानों की समस्या को लेकर पूरे राज्य में आंदोलन चलाया जायेगा.
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भगत ने बताया कि 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक पार्टी के सक्रिय सदस्य बनाने हेतु सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान प्रत्येक बूथ पर तीन-तीन लोगों को पार्टी का सदस्य बनाया जायेगा. पार्टी के सदस्यता अभियान के समीक्षा हेतु आगामी 16 जनवरी को पार्टी का बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें पार्टी के सभी स्तर के कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत ,पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिह, प्रियरंजन सिन्हा, विकास प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें