सिकंदरा : बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह जमुई विधायक विजय प्रकाश, बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के लछुआड़ स्थित विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर पहुंच कर जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की.
जानकारी के अनुसार बीते 27 नवंबर को जन्मस्थान से चोरी भगवान महावीर की प्रतिमा को रविवार को विधि विधानपूर्वक तत्कालीन रूप से लछुआड़ स्थित जैन मंदिर में ही स्थापित को गयी. मूर्ति स्थापना के पश्चात जिले के चारों जनप्रतिनिधियों ने लछुआड़ पहुंच कर भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी प्रतिमा के दर्शन किये. इस दौरान बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि लछुआड़ में पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास किये जायेंगे.
जमुई विधायक सह श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार के द्वारा उन्होंने जैन तीर्थयात्रियों की मांग पर जैन यात्रियों व भगवान महावीर की प्रतिमा को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया. स्थानीय विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने कहा कि प्रतिमा चोरी की घटना ने मुझे व्यक्तिगत रूप से काफी पीड़ा पहुंची थी और इस क्षेत्र का जनप्रतिनिधियों होने के नाते मैने तुरंत इस मामले की गंभीरता से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराया था. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए रोड मैप बनाने की आवश्यकता है.