लक्ष्मीपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की बैठक बीआरसी भवन में लक्ष्मी कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से आगामी 20 दिसंबर को जिले में होने वाले शैक्षिक सेमिनार सह सम्मान समारोह को सफल बनाने वे सरकारी स्कूलों में नामांकित छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति, शिक्षा में गुणात्मक सुधार की दिशा में आने वाले बाधाओं को दूर करने में संघ के सदस्यों को जिला शिक्षा विभाग के साथ सकारात्मक सहयोग तथा शिक्षकों को बच्चों के शिक्षा के प्रति जवाबदेह बनाने पर गहन विचार विमर्श किया गया.
इस अवसर पर संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने कहा कि संघ सरकारी स्कूल में निजी स्कूल से बेहतर पढ़ाई सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्प है. इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए शिक्षक को सम्मानित व प्रोत्साहित करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि समारोह के माध्यम से सेवा शर्त,अन्ट्रेंड शिक्षक को ग्रेड-पे एवं पूर्ण वेतन की मांग सरकार से की जायेगी.
वहीं संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक ने कहा कि शिक्षकों के पूर्ण वेतनमान के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए अभियान चला कर सरकारी स्कूल के प्रति लोगों की सोच को बदलने की भूमिका निभायी जायेगी. मौके पर प्रखंड शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारी एवं दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.