जमुई : जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर ने रविवार को स्थानीय सदर अस्पताल परिसर में 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिला कर आगामी 26 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया.
मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों और लोगों को संबोधित करते हुए डीएम श्री किशोर ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान कठिन पहुंच वाले क्षेत्र, जंगल और उसके आसपास के क्षेत्र, पहाड़ी क्षेत्र, नदी व ईंट-भट्टा के आसपास रहने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देना है.
एक भी बच्चा छुटने ना पाये, इसका विशेष ख्याल रखना है. उन्होंने कहा कि एएनएम, आशा कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी सेविका तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौक -चौराहों के अलावे घर-घर घूम कर बच्चों को दवा पिलायी जायेगी.
दवा पिलाने के लिए कुल 854 दल का गठन किया गया है तथा प्रत्येक दल में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका समेत दो-दो लोगों को रखा गया है. सभी दल पर निगरानी हेतु कुल 272 पर्यवेक्षक को लगाया गया है. डीएम ने कहा कि अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ अजीत कुमार,अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ सैयद नौशाद अहमद, नोडल पदाधिकारी डाॅ एके सिन्हा,
एसएमसी अरविंद कुमार मिश्रा के अलावे दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
सोनो : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में रविवार की सुबह प्रखंड प्रमुख आलमगीर अंसारी ने नवजात शिशु को दो बूंद दवा पिलाकर पल्स पोलियो चक्र अभियान का प्रखंड में शुभारंभ किया़ 22 से 26 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रखंड में 5 वर्ष तक के तकरीबन 25 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी़
रविवार की सुबह से ही सभी टीम दवा लेकर अपने अपने क्षेत्र में पहुंचे और बच्चों को दवा पिलाना शुरू किया़ प्रमुख आलमगीर ने प्रखंड वासियो से अपील करते हुए कहा कि यह खुराक हमारे बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है
इसलिए इसे अवश्य अपने बच्चों को पिलाये़ अभियान के शुभारंभ करने के मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक महेंद्र प्रसाद, चिकित्सक डाॅ चंद्रभूषण, बीएमसी राजेश कुमार, पूनम कुमारी व अन्य कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे़