जमुई : समाजसेवी आइपी गुप्ता ने पुरानी बाजार स्थित श्रीरामकृष्ण गौशाला परिसर में अपने पिता सरयू बाबू की स्मृति में भव्य गेट व संपर्क सड़क निर्माण हेतु शिलान्यास किया.
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री गुप्ता ने कहा कि गोशाला के विकास के लिए हर-संभव सहयोग दिया जायेगा और गोशाला की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए भव्य गेट और सड़क का निर्माण भी कराया जायेगा.
उन्होंने कहा कि हम सबों को समाज के गरीब और दबे-कुचले लोगों की हर-संभव सहायता करनी चाहिए. क्योंकि मानव सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नहीं है. पीड़ित मानवता की सेवा करना ही सच्चा धर्म है. इस अवसर पर दर्जनों लोग मौजूद थे.