झाझा : स्थानीय रेलवे स्टेशन क्लब में शुक्रवार को नगर पंचायत कर्मियों ने नागरिक अभिनंदन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी व हम नेता लक्ष्मण झा ने किया़ मौके पर उपस्थित अन्य गण मान्य लोगों ने सर्वप्रथम उन्हें पुष्पमाला व शाल देकर सम्मानित किया. अपने सम्बोधन में भाजपा विधायक डाॅ रविंद्र यादव ने क्षेत्र की जनता व सभी मतदाताओं को प्रणाम करते हुए कहा कि यह मेरी जीत नहीं बल्कि यहां की जनता का विजय है.
जिन्होंने अपना आशीर्वाद देकर हमें सेवा का मौका दिया है. विधायक श्री यादव ने स्व. दिग्विजय सिंह, चंद्रशेखर सिंह, शिवनंदन यादव को नमन करते हुए कहा कि इन समाजवादी विभूतियों के सपनो को पूरा करते हुए झाझा क्षेत्र के विकास कार्य को एक नयी दिशा देना है. जिससे इस क्षेत्र की विशिष्ट पहचान प्रदेश के मानचित्र पर बन सके .उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभवित क्षेत्र का चर्चा करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा, सिंचाई आदि में काफी कुछ करना है़
हम अपने सभी साथियों के सहयोग से इसे पूरा करने का प्रयास करेंगे. सभा को समाजवादी व्यक्तित्व लक्ष्मण झा ,माधुरी पासवान,पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा, वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष मोहन पासवान, उपाध्यक्ष संजय यादव समेत कई लोगो ने संबोधित किया़ मौके पर समाजसेवी राजीव कुमार,मुरारी प्रसाद, भैयालाल माथुरी , विजय अग्रहरि, इतू झा समेत सभी नगर पंचायत सदस्य एवं अन्य लोग मौजूद थे़