जमुई : नगर परिषद क्षेत्र के बंबई कॉलोनी और कल्याणपुर मुहल्ले में जल जमाव की वजह से आधा दर्जन से अधिक जगहों पर तालाब सा नजारा बना हुआ है. जल जमाव के कारण पानी की सड़न और मच्छरों की आतंक की वजह से लोगों का जीना हराम हो गया है. लोगों की माने तो हमलोगों के घरों से निकलने वाले नाली के गंदे पानी का समुचित बहाव नहीं होने के कारण यहां की स्थिति सालों भर नारकीय बनी रहती है.
हल्की सी बारिश होने पर ही नाले के गंदे पानी का समुचित निकास नहीं होने के कारण हमलोगों के घरों के आगे जमा हो जाता है. जिससे घर से पैदल बाहर निकलना भी दूभर हो जाता है और गंदे पानी में प्रवेश कर अपने घरों से आवश्यक कार्य के लिए मजबूरन बाहर निकलना पड़ता है. हर हमेशा विषैले कीड़े-मकोड़े के काट लेने का भी भय बना रहता है.
मच्छरों के आतंक की वजह से भी दिन में भी मच्छरदानी लगा कर सोने को विवश होना पड़ता है. गर्मी के दिनों में तो गंदे पानी के सड़न व बदबू की वजह से दिन में भी अपने-अपने घरों के खिड़की को बंद करना पड़ता है. घरों में बनने वाले भोजन व अन्य सामग्री को भी विशेष रूप से ढक कर रखना पड़ता है. जल जमाव की वजह से गंभीर बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहता है.
लोगों की माने तो हमलोग सालों भर इस नरक में जीने को विवश है.यह स्थिति विगत पांच-छह वर्ष से भी अधिक समय से बनी हुई है. कई बार हमलोगों ने जल निकास की समुचित व्यवस्था करने के लिए स्थानीय नगर पार्षद व नगर परिषद को जल निकास की समस्या से निजात दिलाने के लिए मौखिक रूप से मांग भी की.
लेकिन आज तक इस समस्या का कोई निदान नहीं हो पाया. कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारीइस बाबत पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि दोनों ही जगहों पर शीघ्र ही सर्वे करा कर नाला का निर्माण कराया जायेगा. ताकि लोगों को जल जमाव की इस समस्या से स्थायी रूप से निजात मिल सके.