शहरी क्षेत्र में 24 घंटों के भीतर ही विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर बदलने का है निर्देश
Advertisement
बिजली उपभोक्ताओं ने किया हंगामा
शहरी क्षेत्र में 24 घंटों के भीतर ही विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर बदलने का है निर्देश जमालपुर : विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय जमालपुर में सोमवार को उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा किया. ये उपभोक्ता केशोपुर नालापार वार्ड संख्या 31 के थे. उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि 72 घंटे बीतने के बाद भी उनका जला हुआ […]
जमालपुर : विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय जमालपुर में सोमवार को उपभोक्ताओं ने जम कर हंगामा किया.
ये उपभोक्ता केशोपुर नालापार वार्ड संख्या 31 के थे. उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि 72 घंटे बीतने के बाद भी उनका जला हुआ ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया,
जबकि शहरी क्षेत्र में 24 घंटों के भीतर ही विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर बदलने का निर्देश है. उपभोक्ताओं ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर आर टू एन से लगभग डेढ़ सौ उपभोक्ताओं को बिजली मिलती है.
मात्र छह महीने पूर्व ही ट्रांसफॉर्मर बदला गया है. परंतु शुरू से ही इसमें खराबी थी और पिछले दो अक्तूबर की संध्या यह ट्रांसफॉर्मर एक बार फिर जल गया.
जिसकी सूचना देने के बाद भी कोई अधिकारी उसे देखने तक नहीं पहुंचा. इसके विरोध में वार्ड पार्षद सनम कुमार के नेतृत्व में वे लोग दस बजे ही कार्यालय पहुंच गये थे. परंतु कार्यालय में कोई अधिकारी नहीं मिले. घंटों इंतजार के बाद उनलोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
उन्होंने बताया कि कैशियर का व्यवहार अपमानजनक था जिसके कारण वे लोग क्रुद्ध हो उठे. वार्ड पार्षद के समझाने बुझाने तथा वहीं से कार्यपालक अभियंता से मोबाइल पर वार्ता करने के बाद उपभोक्ताओं का आक्रोश कम हुआ. कार्यपालक अभियंता ने भरोसा दिलाया कि उनका ट्रांसफॉर्मर सोमवार को ही बदल दिया जायेगा.
उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वे लोग मंगलवार को विद्युत कार्यालय में ताला बंदी कर देंगे. मौके पर अशोक कुमार भूषण, युगल साह, विजय साह, विष्णु देव साव, महेश प्रसाद, पप्पू कुमार, प्रशांत कुमार तथा सुधीर कुमार सहित दर्जनों उपभोक्ता शामिल थे. उधर पार्षद सनम कुमार ने बताया कि देर संध्या अधीक्षण अभियंता ने स्वयं ट्रांसफॉर्मर का निरीक्षण किया तथा भरोसा दिलाया कि मंगलवार को ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement