1600 से अधिक वोटर वाले मतदान केंद्र को तोड़ कर बनाया गया उसी का उपकेन्द्र
Advertisement
सोनो में बनाया गया तीन सहायक मतदान केंद्र
1600 से अधिक वोटर वाले मतदान केंद्र को तोड़ कर बनाया गया उसी का उपकेन्द्र सोनो : प्रखंड में तीन सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है़जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार ने बताया की वैसे मतदान केंद्र जहां मतदाताओं की संख्या 1600 से अधिक है उसे तोड़ कर उसका एक सहायक […]
सोनो : प्रखंड में तीन सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है़जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ पंकज कुमार ने बताया की वैसे मतदान केंद्र जहां मतदाताओं की संख्या 1600 से अधिक है
उसे तोड़ कर उसका एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है जो उसी मतदान केंद्र में अलग से स्थापित होगा़वेलंबा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छप्परडीह स्थित मतदान केंद्र संख्या 40 के अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 1774 को देखते हुए
यहां 40 क सहायक मतदान केंद्र बनाया गया़उसी तरह लालीलेबार में स्तनोकोत्तर मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 76 में भी 76 क नाम से एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है़
उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोलाजोर स्थित मतदान केंद्र संख्या 111 में कुल वोटरों के संख्या 1601 को देखते हुए यहां भी 111क नाम से एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है जिस बूथ का नाम उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोलजोर पश्चिमी भाग रखा गया है़इस तरह प्रखंड में 3 सहायक मतदान केंद्र व 134 मतदान केंद्र सहित कुल 137 बुथो पर वोट डाले जायेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement