17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिरका परस्त ताकतों को रोकने के लिए हुआ महागंठबंधन का निर्माण : अशोक

खैरा : सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए जदयू,कांग्रेस और राजद ने मिल कर महागंठबंधन का निर्माण किया है. लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने लोगों को दिग्भ्रमित कर वोट ले लिया और सत्ता पर काबिज होने के बाद अपने वायदों से मुकर गयी. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने गुरूवार […]

खैरा : सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए जदयू,कांग्रेस और राजद ने मिल कर महागंठबंधन का निर्माण किया है. लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने लोगों को दिग्भ्रमित कर वोट ले लिया

और सत्ता पर काबिज होने के बाद अपने वायदों से मुकर गयी. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी ने गुरूवार को खैरा प्रखंड के गरही बाजार में महागठबंधन सह कांग्रेस के प्रत्याशी सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भाजपा ने महात्मा गांधी की हत्या कर सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देने का काम किया है.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी परिवार के पार्टी है. पैसा लेकर टिकट का बटवारा वहां किया जाता है. लोजपा के लोगों द्वारा गरीबों के साथ अन्याय किया गया है. जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी. कांग्रेस गरीब लोगों के हर हमेशा खड़ी रहीं है. यहां बाहरी लोग सांसद बन गये है.

जिन्हें जिले के भौगोलिक स्थिति का भी पता नहीं है. इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी,जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह,पाठकचक मुखिया बालगोविंद यादव,पूर्व प्रमुख प्रभु यादव,साकेंद्र यादव,पंकज पासवान,अशोक यादव,समीर कुमार,योगेंद्र यादव,रशीद अंसारी,गुलजार अंसारी, समीम मियां,जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी,देवी कुमारी,मो. कादरी,अनिल यादव, मसुदन यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें