इस संदर्भ में पीड़ित रेलवे कर्मचारी ने झाझा थाना में एक आवेदन दिया है. पीड़ित लहियार चौक मौनपुरा दानापुर वासी प्रह्वाद प्रसाद ने बताया कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से घर के जरूरी कार्य के लिए एक लाख पांच हजार रुपया निकाल कर जेसी साहा रोड होते हुए गुजर रहा था. तभी बाइक सवार दो युवक पास में आया तथा गर्दन पर पाउडर लगा दिया. जिससे हम खुजलाने एवं चिल्लाने लगे.
Advertisement
रुपयों से भरा बैग छीना, फिर फेंका
झाझा: स्थानीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख पांच हजार की निकासी कर घर लौट रहे युवक से जेसी साहा सड़क पर बाइक सवार लुटेरे ने शरीर पर पाउडर छिड़कर लूट लिया. पीड़ित के चिल्लाने पर राहगीर के जमा हो जाने से लुटेरे बाइक एवं लूटी गयी रुपये भरा बैग छोड़ कर रेलवे कॉलोनी […]
झाझा: स्थानीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख पांच हजार की निकासी कर घर लौट रहे युवक से जेसी साहा सड़क पर बाइक सवार लुटेरे ने शरीर पर पाउडर छिड़कर लूट लिया. पीड़ित के चिल्लाने पर राहगीर के जमा हो जाने से लुटेरे बाइक एवं लूटी गयी रुपये भरा बैग छोड़ कर रेलवे कॉलोनी तरफ भाग निकला.
इसी बीच लूटेरे ने बैग छीन कर भागने लगा. तभी थाना परिसर में खड़ा संतरी समेत कई लोग दौड़ा. लोगों से घिरते देख बाइक सवार लुटेरे बाइक संख्या बीआर 10 एल 5841 एवं लूटी गयी बैग छोड़ कर फरार हो गया. झाझा पुलिस बैग एवं बाइक लेकर थाना अभी बाइक की डिक्की से पुलिस ने 2 हजार नकद,सूतरी, पेयकश एवं तीन चाबी बरामद किया है. इस संदर्भ में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि बरामद रुपये एवं बैग पीड़ित को लौटा दिया गया है. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए शहर को सील कर छापेमारी किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement