मतदान के दौरान जहां भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक प्रभात शंकर केंद्रों का भ्रमण करते रहे. वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा भी मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान सुनिश्चित कराया. सोनो प्रतिनिधि के अनुसार मंगलवार को हुए विधान परिषद चुनाव में बड़ी संख्या में महिला जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होने की घोषणा के बावजूद बारिश की वजह से सुबह में मतदाता काफी कम दिखे परंतु दोपहर होते-होते मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जिसमें आधे से अधिक महिला मतदाता थी. भीड़ के अलावे मतदान की प्रक्रिया को लेकर महिलाओं को भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए लंबे समय तक पंक्ति में खड़ा रहना पड़ा. बावजूद इसके महिला मतदाताओं के चेहरे पर थकान के बजाय उत्साह दीख रहा था.
अलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में मंगलवार को विधान परिषद निकाय का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया. डीआरडीए निदेशक सह सेक्टर पदाधिकारी मो़ कैसर सुल्तान ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 202 पंचायत प्रतिनिधियों में 189 मतदाता ने भाग लिया. लक्ष्मीपुर प्रतिनिधि के अनुसार अंचल कार्यालय में विधान परिषद स्थानीय निकाय का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान सुबह आठ बजे से शुरु होकर शाम चार बजे तक चला. प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्र संख्या-15 बनाया गया था. इस मतदान केंद्र में कुल मतदाताओं की कुल संख्या 180 थी. जिसमें से 165 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था. सिकंदरा प्रतिनिधि के अनुसार मुंगेर,जमुई,लखीसराय व शेखपुरा स्थानीय निकाय कोटे के विधान परिषद चुनाव के लिए मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. मतदान के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया था. जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान कुल 224 मतदाताओं में 104 पुरुष व 103 महिला समेत 207 मतदाताओं ने मतदान किया. मतदान के लिए जमुई बीडीओ स्नेहिल आनंद को पीठासीन अधिकारी बनाया गया था.
वहीं मतदान को लेकर प्रखंड कार्यालय के समीप गहमागहमी की स्थिति बनी रही और रालोसपा व राजद उम्मीदवार के कार्यकर्ता मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रयासरत दिखे. वहीं गहमागहमी के बीच स्थनीय विधायक रामेश्वर पासवान ने भी मतदान केंद्र पहुंच कर मत डाला. खैरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंचल कार्यालय में मंगलवार को बिहार विधान परिषद स्थानीय निकाय का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मतदान में कुल 341 में से 321 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी झाझा सह पीठासीन पदाधिकारी सतीश कुमार,थाना प्रभारी रामनाथ राय,अनिल कुमार,सत्येंद्र कुमार,संजय जायसवाल आदि मौजूद थे. गिद्घौर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड अंचल कार्यालय में बने मतदान केंद्र संख्या 17 पर बिहार विधान परिषद स्थानीय निकाय का चुनाव चाक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच पीठासीन पदाधिकारी प्रभात रंजन स्टेटिक मजिस्ट्रेट रणधीर कुमार व वरीय उपसमाहर्ता मेधावी की देख-रेख में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. 107 मतदाताओं में 105 महिला-पुरूष ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. झाझा विधानसभा के विधायक व वर्तमान सरकार के भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के दौरान थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह दल बल के साथ मुस्तैद दिखे.