पहले से ही जाम पड़े नालों के कारण उसका पानी सड़कों पर बहने लगा है. कई जगहों पर तो शहर की सड़कें तालाब का रूप ले चुकी है. शहर वासियों के साथ-साथ बाहर के लोगों कों भी खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कहीं जलजमाव तो कहीं कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. हाल यह है कि पूरा शहर नारकीय स्थिति के दौर से गुजर रहा है.
लोग बताते हैं कि आसपास स्थित नाला की साफ-सफाई कराने के लिए नगर पार्षद ने कई बार मांग भी की. लेकिन उन्होंने हमारी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया.जिसके कारण आज तक इस शहर की स्थिति जस की तस बनी हुई है. शहरवासी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहते हैं बरसात को लेकर नगर परिषद पूर्व से कोई योजना बनाती तो यह स्थिति शायद नहीं होती.जल की समुचित निकासी नहीं रहने से बारिश का पानी हमारे घरों और दुकानों में भी प्रवेश कर जाता है.जिसके कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इस बाबत पूछे जाने नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार बताते हैं कि मेरा पदस्थापन दस दिन पूर्व हुआ है. नगर परिषद की समुचित सफाई को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है. शहर को साफ-सुथरा रखने को लेकर प्राथमिकता से कार्य किया जायेगा.