बैठक में उपस्थित संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री रंजन ने कहा कि किसी भी विभाग या संस्था में बिना वेतन भुगतान के लंबी अवधि तक काम करना संविधान के अनुच्छेद 23 का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर 9 अप्रैल से लगभग एक माह से अधिक समय तक हड़ताल किया. इसके बावजूद भी सभी शिक्षक की मांगों पर आज तक सरकार द्वारा कोई विचार नहीं किया गया है.
जिलाध्यक्ष श्री रंजन ने कहा कि 23 जून को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्य कैंडिल मार्च निकाल कर अपनी वेदना को प्रकट करेंगे. बैठक के दौरान अशोक कुमार को जमुई प्रखंड अध्यक्ष, राजीव रंजन को सचिव, रविंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष तथा राजन कुमार को संयोजक नियुक्त किया गया. इस अवसर पर विपिन कुमार, चुनचुन सिंह, संजय कुमार, मनोज कुमार, सुधा कुमारी, सोहेल कुमार, निरंजन कुमार समेत संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.