14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हूजूर ! नहीं मिली योजना की राशि

जमुई: डीएम शशिकांत तिवारी द्वारा गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें 125 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया. सुधीर पंडित एवं सुमित कुमार सहित पांच विकलांग आवेदकों ने ट्राइ साइकिल के लिए आवेदन दिया. जिन्हें सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक द्वारा […]

जमुई: डीएम शशिकांत तिवारी द्वारा गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें 125 से अधिक फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया. सुधीर पंडित एवं सुमित कुमार सहित पांच विकलांग आवेदकों ने ट्राइ साइकिल के लिए आवेदन दिया. जिन्हें सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक द्वारा ट्राइ साइकिल दिया गया. शंभू महतो एवं ताजपुर गांव के ग्रामीणों ने आवेदन देकर मंझवे पैक्स के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार मिथिलेश गुप्ता द्वारा मार्च माह के बाद चावल,गेहूं व केरोसिन तेल का वितरण नहीं करने की जानकारी दिया.

इस पर डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन में वर्णित आरोपों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के सुनीता कुमारी, उषा कुमारी, आशा देवी, शोभा देवी, संगीता देवी व आभा कुमारी ने आवेदन देते हुए बतायी कि वर्ष 2012 में कन्या विवाह योजना के तहत सहायता राशि के लिए आवेदन देने के पश्चात भी आज तक सहायता राशि नहीं मिल पायी है.

डीएम ने बीडीओ गिद्धौर को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. सोनो प्रखंड के टहकार निवासी चीना देवी ने कर्मचारी द्वारा जमीन का रसीद नहीं काटने की शिकायत किया. जनता दरबार से सात आवेदन पुलिस अधीक्षक को,दस एसडीओ को,तीन डीसीएलआर को, छह डीइओ को, छब्बीस बीडीओ को, बीस अंचलाधिकारी को व अन्य आवेदन अलग-अलग विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया. मौके पर एडीएम चौधरी अनंत नारायण, डीडीसी मृत्युंजय कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुभाष कुमार, श्रीमेधावी, निशिथ वर्मा, राम निरंजन चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें