जमुई: बिहार राज्य आशा सेवा संघ के आह्वान पर आशा कार्यकर्ताओं ने अपने हड़ताल के तीसरे दिन सदर अस्पताल परिसर में एक लाख का बीमा देने, मातृत्व अवकाश समेत विभिन्न प्रकार के अवकाश देने,स्वास्थ्य कर्मियों के मनमानी पर रोक लगाने,आशा कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए अलग से हॉल की व्यवस्था करने,बकाया राशि का भुगतान करने आदि की मांग को लेकर सूर्य मोहन रावत की अध्यक्षता में धरना दिया.
मौके पर प्रमिला सिन्हा, ऊषा कुमारी, रंजना देवी, रिंकू कुमारी आदि मौजूद थी. बरहट प्रतिनिधि के अनुसार अपने हड़ताल के तीसरे दिन अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट में धरना दिया. मौके पर राखी कुमारी, मीरा कुमारी, अनुराधा कुमारी, प्रेमलता कुमारी, पीटी कुमारी आदि मौजूद थी.
अलीगंज से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज में अपने मांगो को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा. मौके पर मीरा कुमार, संगीता कुमारी, उषा देवी, प्रमीला देवी, कुसूम देवी, सु रंजना कुमारी मौजूद थी. खैरा. अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने हड़ताल तीसरे दिन भी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में धरना प्रदर्शन किया. मंगलवार सुबह आक्रोशित आशा कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य दरवाजा को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया .