पुलिस ने बारमोरिया, चिल्काखांड़, खिजरा, मरियम पहाड़ी, जोसेफ जोरा, रधिया धाप आदि गांव में सर्च अभियान चलाया. एसएसबी चरकापत्थर के निरीक्षक के नेतृत्व में किये जा रहे इस अभियान में थानाध्यक्ष दीपक कुमार व एसआइ देवानंद पासवान भी शामिल हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि उस क्षेत्र में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्र में नक्सली पुन: अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं. इस कारण लगातार छापेमारी की जा रही है. हालांकि इस अभियान में कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
जमुई : नक्सली होने का संदेह लक्ष्मण यादव गिरफ्तार
खैरा/सोनो: थाना क्षेत्र के दरिमा गांव से गरही सीआरपीएफ 215 डी बटालियन के कमांडेंट परशुराम सिंह ने छापेमारी कर सोमवार की रात्रि बेल्ला संग्राम निवासी लक्ष्मण यादव को नक्सली होने के संदेह पर गिरफ्तार किया है. इस बाबत कमांडेंट परशुराम सिंह ने बताया कि लक्ष्मण यादव से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. लक्ष्मण यादव […]
खैरा/सोनो: थाना क्षेत्र के दरिमा गांव से गरही सीआरपीएफ 215 डी बटालियन के कमांडेंट परशुराम सिंह ने छापेमारी कर सोमवार की रात्रि बेल्ला संग्राम निवासी लक्ष्मण यादव को नक्सली होने के संदेह पर गिरफ्तार किया है. इस बाबत कमांडेंट परशुराम सिंह ने बताया कि लक्ष्मण यादव से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. लक्ष्मण यादव के पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है.
एसएसबी के जवानों ने चलाया सर्च अभियान : चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में एसएसबी के जवान व चरकापत्थर पुलिस द्वारा पिछले दो दिनों से सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement