मौके पर जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रखंड के पचपन विद्यालयों में शौचालय का निर्माण आरएसी कंपनी के द्वारा करवाया जा रहा है. जबकि शेष विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा इसका निर्माण करवाया जाना है. जिसे जून माह तक हर हाल में पूरा कर लेना है.
आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पोशाक,साइकिल तथा छात्रवृत्ति राशि में पचहत्तर प्रतिशत की उपस्थिति की अनिवार्यता को समाप्त कर दी गयी है. इन सभी राशि का वितरण जुलाई माह में किया जाना है. जिसकी तैयारी सुनिश्चित कर विभाग को जल्द सूचना उपलब्ध करायें. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रविंद्र नाथ पाठक,कनीय अभियंता सर्व शिक्षा अभियान अभिमन्यू कुमार,बीआरपी मुरारी दास के अलावे सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक मौजूद थे.