परिजनों ने अपहरण व हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही विजय यादव और जगदीश यादव को नामजद करते हुए थाना में मामला दर्ज करवाया था. जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बिंदा देवी को डायन का आरोप लगा कर प्रताड़ित किया जा रहा था. नामजद लोगों द्वारा उसे जान से मारने की भी धमकी दी गयी थी. मंगलवार को महिला की लाश मिलने से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जाम कर रहे लोग बार-बार एसपी को जाम स्थल पर बुलाने व अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. जाम की सूचना पाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मुमरू व अवर निरीक्षण विनोद झा ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम तोड़वाया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया और पिड़रौन के मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपया भी दिया.