सोनो : गत मंगलवार की दोपहर आये भूकंप के झटके से कई पुराने भवन के दीवारों में दरार आ गयी है. हालांकि अंचल अधिकारी जयराम प्रसाद सिंह बताते हैं कि मंगलवार की भूकंप के दौरान घर के नुकसान को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं मिली है. परंतु छानबीन से कई पुराने भवन को क्षति हुई है.
स्थानीय थाना के पुरुष हाजत में दीवार पर दरार आयी है. वहीं थाना के पुलिस बैरक की दीवारों पर भी कई दरारें आयी है. परियोजना बालिका उच्च विद्यालय भवन की दीवार पर भी दरार देखी गयी. हालांकि ये सभी दरारें बड़ी नहीं हैं. बताते चलें कि गत 25 अप्रैल को आये भूकंप के झटकों में डुमरी राजपुर के तीन घरों में दरार आयी थी व एक घर का छज्जा टूट गया था.