जबकि पेड़ की टहनी गिरने से स्कूल के समीप सड़क किनारे खड़ी एक सूमो गाड़ी का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात विकास कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
विदित हो कि रौशन कुमार मनरेगा कार्यालय सिकंदरा में और विकास कुमार निर्वाचन कार्यालय जमुई में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. ये दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर समाहरणालय स्थित निर्वाचन कार्यालय जा रहे थे, इसी दौरान यह घटना घटी. स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सड़क पर टूट कर गिरे हुए पेड़ और उसकी टहनी को हटाया गया.